पादरी टेरी जोंस के चर्चित बर्न कुरान डे पर रोक लगा दी गयी है. फ्लोरिडा के अग्निशामक विभाग ने कहा है अमेरिकी कानून के अनुसार धार्मिक पुस्तकों को नहीं जलाया जा सकता.फ्लोरिडा के मेयर क्रेग लो ने अग्निशामक विभाग के निर्णय का स्वागत किया है. पर, टेरी जोंस का कहना है हम हर हाल में कार्यक्रम करेंगे.
मिस्र के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय अल अजहर की सुप्रीम काउंसिल ने इसे नफरत और भेदभाव की पराकाष्ठा बताया है. चैलेंज ऑफ इसलाम के लेखक व वाशिंगटन स्थित अमेरिकन विवि के प्रोफ़ेसर अकबर अहमद ने कहा है जोंस का कदम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के विचारों से भिन्न है. पूर्व राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन निजी तौर पर कुरान रखते थे. उन्होंने पहली बार बतौर राष्ट्रपति इफ्तार की दावत भी दी थी.
काउंसिल ऑन अमेरिकन इसलामिक रिलेशन (केयर) ने कुरान की शिक्षाओं के प्रति जागरूकता के लिए इसकी एक लाख प्रतियां वितरित करने की घोषणा की. संस्था के प्रवक्ता इब्राहीम हूपर ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों का रुख उत्साहवर्धक है.
फ्लोरिडा इंटर फ़ेथ फोरम ने बर्न कुरआन डे के खिलाफ 10 सितंबर को कार्यक्रम करने की घोषणा की है. फोरम में ईसाई, मुसलिम, यहूदी व हिंदू शामिल हैं. फोरम सभी धर्मो के लोगों के बीच आपसी तालमेल व शांति पर जोर देगा.

0 comments :
Post a Comment