गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उन्हें राजनीतिक रूप से समाप्त करने के लिए और राज्य के विकास को रोकने के लिए सीबीआई को उनके नाम की सुपारी दी है। अहमदाबाद नगर निगम के एक समारोह में मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। उसने सीबीआई को उनका राजनीतिक आधार खत्म करने और राज्य के विकास को बाधित करने की सुपारी दी है। मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गुजरात की जनता इसका सही जवाब देगी।
इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जब देश पर आपातकाल थोपा था उस समय भी गुजरात की जनता ने उन्हें उपयुक्त जवाब दिया था। कांग्रेस के जो नेता सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं, गुजरात की जनता इस बार भी उन्हें जरूर सबक सिखाएगी।
मोदी के बयान पर कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी को लगी डर की बीमारी दूर करने में कोई मदद नहीं कर सकती। मोदी का बयान उनके सहयोगी अमित शाह के पकड़े जाने के बाद पैदा हुई घबराहट है।

0 comments :
Post a Comment