ओडि़शा की बीजेडी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प में गुरुवार को कई पुलिसकर्मियों समेत करीब 100 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा भवन के पास लोअर पीएमजी के करीब जब कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल की गई पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोलों का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
प्रदर्शनकारियों ने तीन घंटे तक उग्र रुख बनाए रखा और पुलिस पर पथराव करने के साथ ही घेराव को हटाने की भी काशिश की। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र ने इस हिंसा में लगभग 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही।
हालांकि वह घायल हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी, मगर प्रदर्शनकारियों से ‘संगठित उपद्रव’ की अपेक्षा नहीं थी। हॉस्पिटल और कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में 50 से भी अधिक नागरिक घायल हुए हैं।
कांग्रेस की अध्यक्षा एक महिला ही है और यही कारण है कि कांग्रेसी महिलाओं का इतना सम्मान करते हैं .. छोटे से लेकर बड़े सभी महिला भक्त हैं .. कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और वो सबका सम्मान करती है, इतिहास का बहुत ज्ञान रखते हैं इनके नेता .. कौन सा परिवार का उद्गम कहाँ से हुआ था, ये इनके नेताओं को अच्छी तरह पता होता है पर इनकी मम्मी का उद्गम कहाँ से हुआ है - इसके बारे में बोलने को मम्मी ने मना किया है - कांग्रेस में अनुशासन की पराकाष्ठा है - सभी कार्यकर्ता बहुत ही अनुसशित ढंग से गुंडागर्दी करते हैं - अगर कोई भी इस अनुसाशन को तोड़ता है तो उस पर पप्पू भैया बहुत हल्ला करते हैं .. आप सब लोग कांग्रेस को कोई एसी वैसे पार्टी या भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी समझने की भूल न करे ...