केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के भगवा आतंक संबंधी बयान पर बीजेपी ने एतराज जताया है। बीजेपी ने कहा कि सरकार हर तरफ समस्याओं से घिरी है। और ऐसे में गृह मंत्री समस्या से ध्यान बांटने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की पॉलिसी है। गृह मंत्री पी.चिदंबरम के एक बयान पर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा कि चिदंबरम तुष्टिकरण पॉलिसी के तहत इस तरह का बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कई समस्याएं हैं। कश्मीर अशांत है, घोटाले हुए हैं और न्यूक्लियर सप्लायर बिल का मुद्दा है। इन तमाम समस्यायों के बीच घिरे चिदंबरम भगवा आतंक की बात देश का ध्यान असल समस्या से भटकाने के लिए कर रहे हैं।
मालूम हो कि चिदंबरम ने आज कहा कि पिछले 21 महीनों से आतंक की कोई घटना नहीं आई है। भगवा आतंक का मामला सामने आया है। आज से शुरू हुई राज्य पुलिस प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने ये बातें कही। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0 comments :
Post a Comment