![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh8wyPfIUySqZeMEp2WKSIc8f7UPv6Qr-rcAE6GapN-o4J7WbX7EwNEUo8au2hbyEX1vlzGbEnRURb9e4uWRvHnjnnI95M3QfqTgNRjUFItTyCE3ySe_LN1jfFgxLfM7tEcpU02NWa5RYw/s200/gilani_dog.jpg)
गिलानी ने झुग्गियों में रहने वालों को संपत्ति का अधिकार देने के फैसले को बदलने के लिए भी कहा है।कट्टरपंथी नेता ने कहा कि अगर सरकार से झुग्गियों में रहने वालों को संपत्ति का अधिकार देने का फैसला नहीं बदला तो राज्य में उसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बीते दिनों झुग्गियों में रहने वाले राज्य के स्थायी नागरिकों को इंदिरा आवास योजना के तहत संपत्ति का अधिकार देने का फैसला किया है।
गिलानी ने हुर्रियत की मजलिस-ए-शूरा की बैठक में इस फैसले को पूरी तरह कश्मीरियों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि इससे धारा 370 का उल्लंघन होगा और मुस्लिमों के अल्पसंख्यक होने का खतरा पैदा हो जाएगा।
Labels:
अनुच्छेद 370
,
कश्मीर
,
श्रीनगर
,
सैयद अली शाह गिलानी
,
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस