
डा. अब्दुल्ला ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे यहां इतनी आजादी है कि हिंदुस्तान के लोग ही हिंदुस्तान का बेडा गर्क कर देंगे. वह सुश्री राय की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा.
सुश्री राय की टिप्पणी से क्षुब्ध डा. अब्दुल्ला ने कहा कि लोग आजादी का फायदा उठा रहे हैं. जिसमें वह कुछ नहीं कर सकते. यह पूछे जाने पर कि क्या यह अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग नहीं है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बातें करने वाले लोगों को स्वयं ही सोचना चाहिये कि वे जो कह रहे हैं. उन्हें वह कहना चाहिये या नहीं.
2 comments :
Post a Comment