
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी [एसडीपीओ] गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया निर्धारित समय के बाद हेलीकाप्टर उतारने और सभा करने पर दोनों नेताओं के खिलाफ मंगलवार की रात उदा किशनगंज तथा चौसा थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए।
सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी लवली आनंद ने चार अक्टूबर को जिले के उदा किशनगंज एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
इसी दिन कैसर और कांग्रेस प्रत्याशी को दो अलग-अलग स्थानों पर नामांकन के बाद होने वाली जनसभाओं को संबोधित करना था। निर्धारित समय के बाद देर से उदा किशनगंज और चौसा में सभाओं के आयोजन करने और हेलीकाप्टर उतारने पर दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए।
बताया कि उदा किशनगंज में कैसर का हेलीकाप्टर पूर्वाह्न 11.40 बजे उतरना था लेकिन यह शाम 3.17 बजे पहुंचा। इसी प्रकार चौसा में भी निर्धारित समय का उल्लंघन हुआ।
0 comments :
Post a Comment