जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को यहां के मुस्लिमों से 'जर्मनी के आधारभूत मूल्यों' के अनुरूप रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को इस मुद्दे पर कोई छूट नहीं दी जा सकती।
चांसलर ने अपना संबोधन जर्मनी के राष्ट्रपति क्रिश्चियन वुल्फ के उसभाषण के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने 20 वर्षो के एकीकरण का उल्लेख करते हुए मुस्लिमों को देश के प्रति आश्वस्त किया था।
वुल्फ के इस बयान को देश के प्रमुख इस्लामी समूहों में से एक सेंट्रलकाउंसिल ऑफ मुस्लिम ने स्वागत किया था।
क्रिश्चियन डेमोक्रेट चांसलर ने अपने एक समर्थक की किताब के प्रचार के दौरान कहा कि यहां रहने वाले मुस्लिमों को बिना शर्त जर्मनी के आधारभूत मूल्यों और संविधान का पालन करना चाहिए।
मर्केल ने कहा कि इस मामले में मुस्लिमों को कोई छूट नहीं दी जा सकती।
0 comments :
Post a Comment