धर्म परिवर्तन को लेकर सुर्खियों में आए हरियाणा के अलेवा गांव में रविवार को फिर से ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में आर्य समाज के प्रदेश उप प्रधान ओपी सिंह व आचार्य राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। बैठक में धर्म परिवर्तन किए गए लोगों के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान फिर से हिदू धर्म में शामिल होने वाले लोगों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे हिन्दू ही रहेगे। इस दौरान ईसाई धर्म प्रचारक सत्यवान ने दोबारा से हिंदू धर्म अपनाया।
गत दिनों गाव अलेवा उस समय सुर्खियों में आ गया था, जब तीन दर्जन से अधिक परिवारों ने गाव अलेवा निवासी सत्यवान के घर पर होने वाले ईसाई सत्संग में धर्म परिवर्तन कर लिया था, लेकिन एक दिन बाद ही धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने फिर से हिदू धर्म कबूल कर लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि वह संदिग्ध लोगों के बहकावे में आ गए थे और उन्हीं के कहे पर धर्म परिवर्तन कर लिया था।
रविवार को आर्य समाज के प्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में गाव की वाल्मीकि चौपाल प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के दौरान फिर से हिदू धर्म में शामिल हुए लोगों ने आहुति डाली व भगवान महर्षि वाल्मीकि के चित्र के सामने खड़ा होकर ईसाई धर्म कबूल करने के लिए क्षमा याचना की। ईसाई धर्म प्रचारक अलेवा निवासी सत्यवान ने कहा कि वह सदा से हिदू थे और हिदू ही रहेंगे।
पंचायत के दौरान वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने अज्ञानतावश जो हिंदू धर्म से ईसाई धर्म के प्रचार में हिस्सा लिया था, अब वे दोबारा से बिरादरी के लोगों के बीच हिंदू धर्म को अपनाकर स्वयं महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष क्षमा याचना की। इस मौके पर सरपंच बलबीर चहल, युवा इनेलो नेता सुरजीत अलेवा, लाला घनश्याम आदि उपस्थित रहे।
0 comments :
Post a Comment