कर्नाटक में बीएस येद्दियुरप्पा सरकार द्वारा विधानसभा में दूसरी बार बहुमत साबित करने पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अयोग्य ठहराए गए विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर सब कुछ निर्भर है।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर ही सब कुछ निर्भर करता है। कोर्ट 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। तिवारी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार और संस्थागत रूढ़ीवाद को बढ़ावा दिया है।
गौरतलब है कि येद्दियुरप्पा सरकार ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार विधानसभा में बहुमत साबित किया है। इससे पहले सोमवार को उसने ध्वनिमत से विश्वास मत जीता था।
0 comments :
Post a Comment