विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में शामिल आचार्य धर्मेंद्र ने राहुल गांधी के महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ होने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित देश के अन्य राजनेताओं को इतिहास का ज्ञान नहीं है।
महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे कभी आरएसएस का हिस्सा नहीं रहे। वे हिंदू महासभा से जुड़े हुए थे और अंत तक हिंदू महासभा से ही जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के साथ जो हुआ वो उसके लिए वे ही जिम्मेदार थे।
गोडसे जैसे को कोई संघ जैसा संगठन पैदा नहीं करता है। गांधी जैसे व्यक्तित्व पर गोली चलाना मामूली बात नहीं थी। गोडसे ने इसके लिए कितना कुछ झेला होगा। आचार्य धर्मेंद्र शनिवार को भोपाल प्रवास के दौरान मीडिया से रूबरू हुए थे। वे मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के उस बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराया था।
वहीं उनसे जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री के लिए वे राहुल या मोदी में से किसे बेहतर मानते हैं तो वे इसका जवाब टाल गए। उन्होंने कहा कि देश को लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचंद्र बोस या राजेंद्र प्रसाद जैसा प्रधानमंत्री चाहिए।
If gandhi was not guilt at all ?
ReplyDelete