सरकार ने बताया है कि दिल्ली में १९८४ के सिख विरोधी दंगों में २,७३३ लोग मारे गए थे,लेकिन इनका ब्यौरा देने से इंकार करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय में इस प्रकार का कोर्ई आंकड़ा नहीं रखा जाता है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत गृह मंत्रालय से १९८४ के सिखे दंगों में शामिल अभियुक्तों का ब्यौरा, मृतकों, घायल और अशक्त हुए लोगों और अब तक इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मांगी गई थी।
गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया है, ‘‘मांगी गई सूचना का संबंध कानून एवं व्यवस्था तथा लोक व्यवस्था से है जो भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची भाग २ राज्य सूची में वर्णित राज्य का विषय है और गृह मंत्रालय में इस प्रकार का कोई डाटा नहीं रखा जाता है।’’ सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में मंत्रालय ने बताया, ‘‘आहूजा समिति की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में २,७३३ लोग मारे गए थे।’’ सूचना का अधिकार कानून के तहत दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने गृह मंत्रालय से यह जानकारी मांगी थी।
0 comments :
Post a Comment