केंद्र सरकार के अलग तेलंगाना राज्य के गठन के ऐलान पर आंध्र प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अनूठा तोहफा देते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका मंदिर बनाने की घोषणा की है। यही नहीं प्रस्तावित तेलंगाना के सभी विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सोनिया के मंदिर बनाने का आह्वान भी किया है।
पूर्व मंत्री और सिकंदराबाद कैंट से कांग्रेस विधायक पी. शंकर राव ने मंगलवार को कांग्रेस ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए यह घोषणा की। बकौल राव अलग तेलंगाना राज्य के लिए सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा करने का यह सबसे बेहतर तरीका होगा। राव ने कहा, 'मैं सोनिया गांधी के जन्मदिन ९ दिसंबर को सिकंदराबाद में मंदिर की आधारशिला रखूंगा।'
उन्होंने इसके साथ ही तेलंगाना के सभी विधायकों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे सोनिया का आभार जताने के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उनके मंदिर बनवाएं। राव ने साथ ही मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी के प्रस्तावित तेलंगाना दौरे का विरोध किया है। राव के मुताबिक तेलंगाना का विरोध करने वाले रेड्डी को तेलंगाना के जिलों में दौरा करने का कोई हक नहीं है।
0 comments :
Post a Comment