
बाबा रामदेव का मामला अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच का मामला बन गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र पर कलंक है और इसके लिए प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से बीजेपी देशभर में २४ घंटे का अनशन करेगी। दिल्ली में राजघाट पर यह अनशन होगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन से इजाजत मांगी गई है। लेकिन यदि इजाजत नहीं भी मिलती, तो भी वे अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि यह रामलीला मैदान पर सरकार की रावणलीला है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के अंत का आगाज है।
0 comments :
Post a Comment