भाजपा ने आज कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी का संबंध किसी जाति, धर्म या पंथ से नहीं होता और कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है तो ये समस्याएं बढ़ती हैं।
राजधानी पटना में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और भुखमरी का संबंध का कांग्रेस पार्टी से है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद ने गरीबों को लूटा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा भारत को आर्थिक संपन्न और युवाओं को रोजगार युक्त बनाना चाहती है और जाति, धर्म तथा पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहती।
भाजयुमो की हालिया राष्ट्रीय एकता यात्रा में तिरंगा फहराने से रोके जाने पर गडकरी ने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतें दिल्ली में आकर राष्ट्रविरोधी बयान दे सकती हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज जला सकती है लेकिन देशभक्तों को कश्मीर में तिरंगा फहराने की कोशिश करने पर पीटा जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘माओवादी पशुपति :नेपाल: से तिरुपति :भारत: तक अपना राज स्थापित करने का सपना देख रहे हैं लेकिन उन्हें रोकने की कोई ठोस कार्रवाई केंद्र सरकार नहीं कर रही है। कंेद्र आतंकवादियों का तुष्टिकरण कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में विकास की राजनीति ही चलेगी। बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने राज्य की जीडीपी दर को 11 फीसदी पहुंचाया है इससे प्रेरणा लेनी होगी।
0 comments :
Post a Comment