
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सुप्रीम कोर्ट पहुंच कर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी। इससे पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड और जमाते उलेमा ए हिन्द ने भी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए थे। हाई कोर्ट के फैसले में विवादास्पद भूमि को तीन हिस्सों में बांटते हुए उसके दो हिस्से हिन्दुओं और एक मुसलमानों को दिया गया है।
हिन्दू महासभा ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट 30 सितंबर को न्यायमूर्ति धर्मवीर द्वारा दिए गए अल्पमत फैसले का समर्थन करे। इस फैसले में पूरी भूमि हिन्दुओं को सौंपने की बात कही गयी थी।
हिन्दू महासभा की याचिका में कहा गया कि न्यायमूर्ति एस. यू. खान और न्यायमूर्ति सुधीर द्वारा दिए गए फैसले को दर किनार किया जाए, जिसमें एक तिहाई संपत्ति को मुस्लिमों के पक्ष में दिया गया है।
Date is not shown when this article was written.
ReplyDelete