दुनियाभर में अपने खुलासों से तहलका मचाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की साजिश रची थी। विकीलीक्स के मुताबिक इस साल जून में पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आतंकियों ने भरत में मौजूद सदस्यों से नरेंद्र मोदी को उड़ाने संबंधी चर्चा की थी।
लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमलों के मात्र 6 महीने बाद ही भारत में तीन और बड़ी वारदातें करने की साजिश रच रहा था। इनमें नरेंद्र मोदी की हत्या, दक्षिण में आतंकी कैंपों का गठन करना और एक कार धमाका करना शामिल था। हालांकि कार संबंधी साजिश का पूरा खुलासा नहीं हो सका। विकीलीक्स ने यह खुलासा अमेरिकी इंटेलीजेंस के लीक हुए केबल संदेशों के जरिए किया है।
केबल संदेशों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य शफीख खाफा यह तीनों साजिश रच रहा था। भारत में हुसैन नाम के एक लश्कर आतंकी ने जून में साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए काम करना शुरु कर दिया था। हुसैन को मोदी को मारना था तथा दक्षिण में कैंप स्थापित करना था। तीसरा काम किसी कार के संबंध में था लेकिन उसका पूरा खुलासा नहीं हो सका। लीक हुए केबल संदेश के मुताबिक हुसैन की मदद कोई समीर नाम का व्यक्ति कर रहा था। समीर भी भारत का ही रहने वाला है।
0 comments :
Post a Comment