
जगनमोहन के पांच पन्नों के एक खुले पत्र को आज सुबह सबसे पहले ‘साक्षी’ टीवी पर पढ़ा गया । इस पत्र में आन्ध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर के पुत्र एवं कडप्पा से सांसद जगनमोहन ने कहा है कि पुलिवेंदुला से विधायक उनकी मां विजयम्मा भी कांग्रेस पार्टी और विधायक पद से अपना इस्तीफा दे रही हैं ।
कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोकने वाले जगनमोहन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेतृत्व, उनके चाचा वाई एस विवेकानंद रेड्डी को प्रदेश सरकार में मंत्री पद का प्रस्ताव देकर उनके परिवार में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है । विवेकानंद रेड्डी इस समय राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं ।
कांग्रेस का यही काम है।
ReplyDelete