कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के बेटे अजातशत्रु सिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गये और कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने के पार्टी के ‘मिशन’ के लिए काम करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के राजा रहे हरि सिंह के पोते अजातशत्रु पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों- धर्मेंद्र प्रधान और जीतेंद्र सिंह और पार्टी महासचिव राम माधव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी इस मौके पर मौजूद थे।
सिंह का स्वागत करते हुए शाह ने कहा, ‘भ्रष्टाचार मुक्त एवं वंशवाद मुक्त सरकार चाहने वाले राज्य के लोगों की इच्छा है कि राज्य राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल हो। मैं उन सभी से भाजपा में शामिल होने की अपील करता हूं।’ शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों में न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि एक तरह से यह उस रूझान का प्रमाण है कि राज्य के लोग किस दिशा में बढ़ रहे हैं।’ शाह ने कहा कि सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद भाजपा की संभावनाएं और इसके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा ।
भाजपा में शामिल होने से पहले शाह के साथ हुई हालिया बातचीत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने बता दिया था कि उनका पूरा परिवार, जिसमें समूचा राज्य शामिल है, मिशन 44 को पूरा करने के लिए पूरे मन से काम करेगा।
0 comments :
Post a Comment