देश में असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के सहयोग से 638वां कृषि विज्ञान केन्द्र शुरू हो रहा है। असम कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि अनुसंधान संगठन-आईसीएआर ने इस आशय के समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन पर उपमहानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. ए के सिक्का, आईसीएआर और असम कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. के एम बुजरबरूआ ने डीएआरई के सचिव डॉ. एस अयप्पन तथा आईसीएआर के महानिदेशक श्री अरविन्द आर कौशल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। कृषि विज्ञान केन्द्र, असम के बक्सा जिले में कृषि एवं इससे संबंधित कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करेगा।
बक्सा जिले में 15 विकास खंड एवं 687 गांव हैं। यह जिला 2400 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह कृषि विज्ञान केन्द्र गोरेश्वर राजस्व केन्द्र, मोजा कोरभा के गांव धेपरगांव में स्थित है। जिले के कृषि समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसका निर्माण किया गया है।
0 comments :
Post a Comment