जिहादियों के एक गुट द्वारा नीरमार्ग में १५ सितेंबर को पांच हिंदूओं पर हमला किया गया ।
‘मेंगलोरियन डॉट काम’ से बात करते हुए जीवन नीरमार्ग ने कहा, १५ सितेंबर को, दोपहर ४.०० बजे जब वे मेंगलोर से मिठापडे की ओर राजलक्ष्मी बस से यात्रा कर रहे थे तब रेहमतउल्ला नामक व्यक्ति ने अपशब्द कहकर उन्हे धमकाया। जीवन ने त्वरित यह बात कनकनाडे पुलिस थाने में पुलिस अधिकारी को बताई ।
जीवन ने अगे कहा की, शाम ७.०० बजे के आसपास हम अमीन बार के निकट खडे थे तब जिहादियों का एक समुह वहां शस्त्रों के साथ पहुंचा । उसी समय वहां कनकानडी पुलिस थाने के पुलिस पूछताछ के लिए पहूचे । पुलिस ने जब जीवन को रेहमततुल्ला को पहचानने को कहा, तब जीवन द्वारा पहचाने जाने पर रेहमतउल्ला ने भागने की कोशिश की। पुलिस उसका पीछा करके उसे पकडकर पुलिस थाने लाई । जैसी ही रेहमततुल्ला को पकडा गया, और जिहादी वहां इकठ्ठा हुए तथा बार एवं बार में उपस्थित लोगों पर, जिनमें जीवन भी था, हमला किया । जीवन तथा ४ अन्य लोग बार में घायल हुए।
घायलों को सरकारी वेनलॉक अस्पताल में भरती कराया गया । कनकानडी पुलिस ने स्थिती काबु में लाई । आरोप पत्र कनकानडी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व उसके पश्चात कनकानडी पुलिस थाने भी गए ।
जेहादी अपने कर्तब्य का पालन कर रहे हैं, विचार तो हिन्दुओं को करना है की वे क्या करें-------?
ReplyDelete