कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी फिर भाजपा के निशाने पर हैं। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर जहां जनता का आक्रोश बरकरार है, भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस से पूछा है कि देश की जनता को भूलकर राहुल कहां नए वर्ष का जश्न मना रहे थे?
दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद हुए प्रदर्शनों ने सरकार और कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। यही कारण था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर लोगों की संवेदना जीतने की कोशिश की थी। बाद में युवती का शव भारत आने पर सोनिया और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह देर रात एयरपोर्ट पर भी मौजूद थे। संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी राजनीतिक दल ने नए वर्ष का जश्न नहीं मनाया था।
ऐसे में नकवी ने राहुल को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि जब पूरा देश शोक मना रहा था तो राहुल कहां थे? राहुल गांधी कांग्रेस के न सिर्फ बड़े नेता हैं बल्कि भावी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भी हैं। जाहिर है जनता भी जानना चाहेगी कि उनका प्रतिनिधि उस वक्त कहां था जब देश शोक में डूबा था?
0 comments :
Post a Comment