मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने नेता एम. एम. मणि को विवादास्पद भाषण मामले में इडुक्की जिला सचिव के पद से हटा दिया है। माकपा की केरल इकाई ने एक बैठक में यह फैसला किया। मणि ने अपने एक भाषण में दावा किया था कि उनकी पार्टी ने 1980 के दशक में चार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की हत्या की थी।
माकपा ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी ने मणि को जिला सचिव के पद से हटाने का फैसला किया है। मणि पिछले दो दशक से इस पर पर थे। पार्टी ने इय बयान पर मणि से स्पष्टीकरण भी मांगा था। पार्टी ने हालांकि उन हत्याओं में अपनी भूमिका होने से इंकार किया है जिसका जिक्र मणि ने अपने भाषण में किया था।
मालूम हो कि इदुक्की जिले के माकपा के सचिव मणि ने 25 मई को एक सभा के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी ने वर्ष 1980 के दशक में अपने चार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की हत्या की थी। इस भाषण के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
0 comments :
Post a Comment