खाटूश्याम जी में जेबतराशी और चेन खींचने की वारदातों में असिस्टेंट सबइन्स्पेक्टर के साथ कांग्रेस की एक महिला नेता भी शामिल थी. जिस असिस्टेंट सबइन्स्पेक्टर ताराचंद बावरी को इस मामले में पकड़ा गया है वो लगभग दस साल से ऐसी वारदातें कर रहा था.
उसकी गैंग में कोटपूतली इलाके की जिला परिषद् सदस्य सावित्री भी शामिल है. उसके खिलाफ झुंझनु, कोटपूतली, भरतपुर व शाहजहांपुर ( अलवर ) थानों में चैन चोरी के मामले दर्ज हैं .
पुलिस के अनुसार उस दिन सावित्री ने राजेश नाम के एक श्रद्धालु का पर्स चोरी कर ताराचंद को दिया था, उसने पर्स को अपनी जेब में डाल लिया. इस बीच चोरी के शिकार हुआ व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गई और उसने ताराचंद को पकड़ लिया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, ताराचंद से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है और इसी में सावित्री का कार्ड भी बरामद हुआ था.
0 comments :
Post a Comment