
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का हश्र गद्दाफी जैसा होना चाहिए। लीबिया के पूर्व तानाशाह शासक मुअम्मार गद्दाफी को वहां के विद्रोहियों ने दौड़ा-दौड़ा पिटाई की और गोली मारकर हत्या कर दी थी। गद्दाफी ने चार दशकों से ज़्यादा समय तक लीबिया पर शासन किया था।
इससे पहले वाराणसी में बाबा रामदेव ने राहुल गांधी के इलाहाबाद के झूंसी में दिए गए बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि कांग्रेस के युवराज को जवाब नहीं, हिसाब देना है। रामदेव ने कहा था कि कांग्रेस कह रही है कि युवाओं के आक्रोश और किसानों के रोष का जवाब हम देंगे, लेकिन ये वक्त जवाब नहीं हिसाब देने का है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और काले धन का हिसाब दे।
कांग्रेस ने सोमवार को झूंसी में राहुल की रैली के लिए 'जवाब हम देंगे' का नारा गढ़ा था। बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर भीख भांगने के लिए किसी ने विवश किया है तो कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि भूख अभाव के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। इससे पहले बाबा रामदेव भ्रष्टाचारियों को फांसी दिए जाने की मांग करते रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment