
पार्टी सूत्रों के अनुसार, स्थिति को देखते हुए फिलहाल राज्य सरकार के मंत्री, कांग्रेसी विधायक, हारे हुए प्रत्याशी और राजनीतिक नियुक्ति पाने के लिए कतार में लगे नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लाने के निर्देश दिए गए हैं।
यहीं नहीं इसके अलावा आम जनता और अन्य लोगों को फिलहाल रैली से दूर रखा गया है। कुछ हजार में सिमटे : नए प्रदेशाध्यक्ष की पहली सभा के लिए सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी ओर से भीड़ जुटाने में जुट गए थे। यहां तक की जिलाध्यक्ष स्तर के नेता भी लोगों को आमंत्रण देने में लगे थे।
अब प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशों के चलते इन लोगों ने भी भीड़ जुटाने का काम रोक दिया है। माना जा रहा है कि अब प्रदेशाध्यक्ष की सभा कुछ हजार कार्यकर्ताओं पर ही सिमट गई है।
0 comments :
Post a Comment