![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh56ifX6ENnG68uLE_bu9ySmUhrSnw_87laVpqYwHbgA1La9LtQvDIO4aSMtEqvBPb5PAVj53fxbSGEV1fQhXOzoEYZiHDnzSkSy6GATTbZQ6AhhCN7sixAtt1WFrklrYAU1yzyL8aO3EM/s200/renuka_congress.jpg)
तपूरिया ने इस मामले में जिन नेताओं का नाम लिया है उनमें सुरेश कलमाड़ी, समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य और रामपुर से सांसद जया प्रदा, सुब्बीरामी रेड्डी, पूर्व सांसद एएस चौधरी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भास्कर रेड्डी शामिल हैं। विजय भास्कर रेड्डी अब जीवित नहीं हैं।
रेणुका चौधरी ने कोलकाता के कारोबारी काशीनाथ तपूरिया के खिलाफ मुकदमे की धमकी दी है।इस बारे में ईडी की पूछताछ में तपूरिया ने खुलासा किया है कि हसन अली ने उसे बताया था कि वह अपने एक दोस्त जगदीश टाइटलर के जरिए रेणुका चौधरी से मिला था। टाइटलर ही अली को रेणुका चौधरी के पास ले गया था।
काशीनाथ तपूरिया ने रेणुका चौधरी का नाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ हुई पूछताछ के दौरान तब लिया जब उनसे हवाला कारोबारी अब्बास नकवी के बारे में पूछा गया। तपूरिया ने ईडी को बताया कि अब्बास नकवी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है जिसके जरिए उसने एक हीरा खरीदा था। हीरे की कीमत 1.20 करोड़ रुपये के करीब है। लेकिन इसे हसन अली खान ने ले लिया।
जब तपूरिया से पूछा गया कि हसन अली खान ने हीरा क्यों ले लिया तो तपूरिया ने जवाब दिया कि हसन ने कहा कि वह रेणुका चौधरी को यह हीरा देना चाहते थे। तपूरिया का कहना है कि खान ने उनसे कहा था कि रेणुका चौधरी उनकी करीबी दोस्त हैं।
0 comments :
Post a Comment