
भूरिया ने कहा कि सोनिया गांधी ने मेरे जैसे एक किसान के बेटे को पहले मंत्री बनाया और फिर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी। मैं राज्य में कांग्रेस को सत्ता दिलाकर ही चैन लूंगा।
खचाखच हॉल में पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देते हुए भूरिया ने कहा कांग्रेस में कोई रिमोर्ट कंट्रोल नहीं है। न वह कोई डमी प्रदेश अध्यक्ष हैं। यह सब भाजपा में चलता है।
भूरिया ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी एक ही नेता हैं, वह हैं सोनिया गांधी। इसके अलावा सब उनके साथी हैं। उन्हें किसी के कहने पर नहीं भेजा गया है।
0 comments :
Post a Comment