नक्सलियों ने आज सुबह जिले में एक पंचायत कार्यालय पर हमला बोल दिया। हमले के कारण पंचायत कार्यालय की इमारत समेत नजदीक के एक गोदाम को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि लगभग 40 सशस्त्र नक्सली पड़िया इलाके के नीलीगुडा गांव में घुस गए और पंचायत कार्यालय के काफी हिस्से को नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इसी परिसर में स्थित एक गोदाम को भी भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद सभी नक्सली नजदीकी जंगलों में घुस गए।
नक्सली इस दौरान सरकार और सुरक्षा बल विरोधी नारे भी लगा रहे थे।
0 comments :
Post a Comment