केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के खिलाफ अररिया जिले के जोकिहाट थाना में दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि बीएस कंस्ट्रक्शन के अजय कुमार झा की ओर से जोकिहाट थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि तस्लीमुद्दीन समेत करीब छह लोगों ने कंपनी से अररिया-बहादुरगंज मुख्य सड़क के निर्माण के एवज में दो करोड़ रुपया रंगदारी देने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 comments :
Post a Comment