वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान (एनएफएसएम) के लिए 1720.00 करोड़ रूपये (भारत सरकार का हिस्सा) निर्धारित किए गए हैं। इसमें से अब तक देश में दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए एनएफएसएम दालों के लिए 834.71 करोड़ रूपये राज्यों को आंबटित किए जा चुके हैं तथा 169.28 करोड़ रूपये दाल कार्यक्रम लागू करने के लिए राज्यों को जारी किए जा चुके हैं। दालों की खेती के संदर्भ में किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। जैसे राज्य सरकार और कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के माध्यम से नवीनतम फसल उत्पादन प्रणाली आधारित सबूत प्रदर्शित करना तथा फसल उत्पादन प्रणाली आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना आदि। इसके अतिरिक्त आईसीएआर संस्थाओं/कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके)/राज्य कृषि विश्व विद्यालयों (एसएयू) द्वारा बीज केन्द्रों के माध्यम से दालों का बीज उत्पादन भी किया जा रहा है।
यह सूचना लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री एस.एस.आहलूवालिया द्वारा प्रदान की गई।
0 comments :
Post a Comment