विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और संगठन इस काम को करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तोगड़िया ने संवाददाताओं से कहा कि विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए वीएचपी केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी।
प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि संगठन की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर वीएचपी ने 21 से 23 नवंबर के बीच देश भर में पांच हजार स्थानों पर रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। वीएचपी नेता ने कहा कि इन सभी स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के महत्व के बारे में लोगों को बताया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लोगों को गौरक्षा, धर्मांतरण और हिंदू धर्म की रक्षा के बारे में भी बताया जाएगा। ‘लव जेहाद’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के किसी भी षड्यंत्र का जवाब हिंदू समुदाय स्वयं देगा।
0 comments :
Post a Comment