जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने कहा है कि अफजल गुरु का शव लौटाने की मांग प्रदेश के विधानसभा में भी गूंजेगी.राशिद ने कांग्रेस पर यह इल्जाम लगाया कि उसने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अफजल गुरू को फांसी दे दी.
उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह सिर्फ इसलिए किया गया, ताकि नरेंद मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोका जाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही लोकतंत्र का गला घोंटती आयी है. कांग्रेस की इन्हीं नीतियों के कारण कश्मीर ज्यादा दिनों तक भारत का अभिन्न अंग बनकर नहीं रहेगा.
उन्होंने प्रदेश की मुख्यधारा की सभी पार्टियों को मीटिंग के लिए बुलाया है. उन्होंने यह आग्रह किया है कि वे सभी अफजल गुरु का शव लौटाने की मांग में उनका साथ दें. संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र में वे दो मांग उठाने वाले हैं. एक तो अफजल गुरु का शव वापस देने की और दूसरा मौत की सजा को समाप्त करने की.
इधर खबर है कि सरकार ने अफजल गुरु का शव उसके परिजनों को वापल नहीं लौटाने का निर्णय किया है. गौरतलब है कि अफजल की पत्नी के नाम से एक पत्र सरकार के पास आया है, जिसमें उन्होंने अफजल का शव वापस देने की गुजारिश की है. लेकिन गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में अभी निर्णय नहीं हुआ है और जो भी निर्णय होगा उससे जम्मू-कश्मीर की प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया जायेगा.
0 comments :
Post a Comment