भड़काऊ भाषण देने वाला देशद्रोही मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) का नेता और अकबरुद्दीन ओवैसी को देर से सही, लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले आदिलाबाद जिले के निर्मल टाउन पुलिस का एक दल मंगलवार सुबह अकबरुद्दीन के निवास स्थान पहुंचा और उसे जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। विशेषज्ञों का एक दल लगभग तीन घंटे तक उसकी जांच करता रहा। इसके बाद सामने आया कि ओवैसी को हर्निया है और उसकी एक जांघ में गोली लगी है, जिसकी वजह से वो ज्यादा चल फिर नहीं सकता हैं। इसके बाद जांच अधिकारी ने उसे सुनवाई के लिए फिट पाया और कुछ ही देर बाद खबर आई कि ओवैसी को अरेस्ट कर लिया गया।
हैदराबाद में गांधी अस्पताल के बाहर अकबरुद्दीन ओवैसी के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी। समर्थकों ने उस समय हंगामा मचाया जब मंगलवार को ओवैसी का मेडिकल टेस्ट हो रहा था। यहां सुबह से ही हजारों की तादाद में ओवैसी के समर्थक जमा थे। दोपहर को ओवैसी समर्थकों ने अस्पताल के बाहर एक बस पर हमला किया और तोड़फोड़ की। समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ओवैसी ने पुलिस के सामने प्रस्तुत होने के लिए चार दिन का वक्त मांगा था और अपने खिलाफ दर्ज हुए मामलों में राहत पाने के लिए वह हाईकोर्ट की शरण में भी गए था। पुलिस मंगलवार सुबह उसे उसके बंजारा हिल्स स्थित घर से हेल्थ चैकअप के लिए गांधी अस्पताल ले गई जहां उसका मेडिकल चैकअप किया गया।
ओवैसी ने 24 दिसंबर को हैदराबाद के आदिलाबाद में हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 25 दिसंबर को ओवैसी लंदन चला गया। इस बीच उसका जहरीला भाषण यू ट्यूब पर आ गया और देखते ही देखते बवाल मचना शुरू हो गया। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आंध्र प्रदेश की अदालत ने ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन ओवैसी लंदन भाग गया था और पुलिस उसके घर पर नोटिस चिपका कर लौट आई। इसके बाद 7 जनवरी यानी सोमवार को ओवैसी हैदराबाद लौटा तो समर्थकों ने बड़े जोर शोर से उसका स्वागत किया, लेकिन आंध्र प्रदेश की पुलिस मूक दर्शक बनी रही। इसके बाद ओवैसी ने पुलिस से चार दिन का समय मांगा और फिर हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ अपील डाल दी। आंध्र प्रदेश्ा पुलिस पर सवाल उठने लगे थे तो अगले दिन यानी मंगलवार को ओवैसी का मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल टेस्ट में सामने आया कि ओवैसी को हर्निया की शिकायत है। उसके एक जांघ में गोली लगी है, जिसकी वजह से वो ज्यादा चल फिर नहीं सकता हैं। तब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया.
अकबरउद्दीन ओवैसी ने भारतीय न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए और मुंबई हमलों के आरोपी अजमल आमिर कसाब की तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कर दी। ओवैसी ने कहा, ‘क्या नाम है उस बच्चे का...कसाब, वो पाकिस्तान से आता है। हथियारों के साथ आता है और हिंदुस्तान के 200 मासूमों की जान लेता है। हिंदुस्तान में उसे फांसी दी जाती है, लेकिन नरेंद्र मोदी जो 2000 मुस्लिमों की जान लेता है। उसे पीएम की गद्दी देने की तैयारी की जा रही है।’ ओवैसी ने बाबरी मस्जिद से लेकर उन सभी मुद्दों पर जहर उगला, जिनसे देश की शांति भंग हो सकती है। ओवैसी ने विशेष तौर पर मोदी को निशाना बनाया और उन्हें गुजरात आने की चुनौती भी दे डाली।
पुलिस ने ओवैसी पर गैर जमानती धाराओं, 121, 153A और 295A के तहत मामला दर्ज किया है, ऐसे में उसे चार दिन तक क्यों दिया गया? दूसरी ओर मौका देखकर ओवैसी ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए याचिका डाल दी थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका।
0 comments :
Post a Comment