जाने-माने प्रड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर, शाहरुख की पत्नी गौरी खान और फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की टीम पर कथित तौर से धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के एक गाने में धार्मिक प्रतीक राधा को सेक्सी बताकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
एक एनजीओ की निजी शिकायत पर मैजिस्ट्रेट के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया। श्रीविजन सोशल इम्पावर्मेंट ऐंड वेलफेयर असोसिएशन नामक एनजीओ ने पिछले महीने अदालत में निजी शिकायत दायर की थी और आरोप लगाया था कि फिल्म के एक गाने में धार्मिक प्रतीक राधा को सेक्सी बताया गया है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने मैजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओ. पी. त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात करण जौहर, गौरी खान , धर्मा प्रॉडक्शन, सोनी म्यूजिक, गीतकार अंवेता दत्त, संगीतकार विशाल शेखर सहित अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
0 comments :
Post a Comment