पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश [एफडीआइ] मुद्दे पर अपने पुराने रुख से हट गई है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सात दिसंबर, 2011 को लोकसभा में कहा था कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआइ का फैसला राजनीतिक सर्वसम्मति के बाद ही लिया जाएगा।
ममता ने फेसबुक पर लिखा कि हमें बताइए कि केंद्र सरकार के इस बयान से कौन अलग हट गया?
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर उनका फोन टेप कराने की तरफ इशारा किया है। ममता एवं केंद्र सरकार के रिश्ते आर्थिक सुधारों के मुद्दे पर पहले से ही तल्ख है।
ममता ने गुरुवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार का नियंत्रण आपके हाथ में है तो आप फोन टेप कर सकते है। यह मेरे साथ पहले हो चुका है। मेरे पास तीन नंबर है। जब मैं नंदीग्राम या मिदनापुर जाती हू तो मैं अपने फोन का प्रयोग नहीं कर पाती क्योंकि इनका प्रयोग कोलकाता में होता है।
ममता ने कहा कि मैं केंद्र सरकार में रह चुकी हूं और मुझे ये सारे तौर तरीके मालूम हैं। मेरा मुंह खुलवाने की कोई जरूरत नहीं है।
0 comments :
Post a Comment