समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बीजेपी के एजेंट हैं. बीजेपी के इशारों पर नाचते हैं मुलायम सिंह. ये आरोप लगाया है कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने. अल्वी बुधवार को मुरादाबाद में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए थे.
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुरादाबाद की एक सभा में कहा, ' समाजवादी पार्टी का बहुत बोलबाला मुसलमानों के अंदर बहुत रहा. मुल्ला मुलायम सिंह कहलाते थे. मैं पिछले दस साल से ये बात कहता था. मुझे नहीं मालूम कि मेरी बात आपको अच्छी लगेगी कि बुरी लगेगी. लेकिन पिछले दस साल से ये बात कह रहा हूं कि देश के अन्दर अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई सबसे बड़ा एजेंट कोई है तो वो मुलायम सिंह यादव है. अगर भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर इस देश में कोई नाचता है तो वो मुलायम सिंह यादव नाचता है. क्या तारीख के किसी पन्ने में आपने पढ़ा कि दो अलग-अलग मूवमेंट चलाने वाले लोग एक साथ खड़े हो गए.
अपनी बातों को और साफ करते हुए राशिद अल्वी ने मुलायम के उस दौर को याद किया जब उन्होंने कल्याण सिंह से हाथ मिलाया था. अल्वी ने कहा, 'बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता राम मंदिर की लड़ाई लड़ने वाले कल्याण सिंह जी एक साथ एक झंडे के नीचे सिर्फ सियासी फायदा लेने के लिए आए और उत्तर प्रदेश के अकलियतों को ये बात समझ नहीं आई, मैंने तब भी कहा था की ये सिर्फ इन लोगों की सियासत है.
राशिद अल्वी मुरादाबाद में कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के उम्मीदवार डॉक्टर मोहम्मद सादिक के लिए चुनाव प्रचार में आए थे. ऐसे में हो सकता है स्थानीय चुनाव में पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए वो एसपी सुप्रीमो पर बरस पड़े. लेकिन, क्या मुलायम पर वार करते वक्त कांग्रेस के ओजस्वी प्रवक्ता ये भूल गए कि राष्ट्रपति चुनाव में मुलायम इस वक्त कांग्रेस के संकटमोचक बने हुए हैं. कहीं ऐसा तो नहीं दिग्गी राजा की राह पर चल पड़े हैं राशिद अल्वी भी.
0 comments :
Post a Comment