एजेंडा 2014 पर भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें गंवाने के बाद अभी से लोकसभा चुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार ढूंढे़ जाने लगे हैं। भाजपा में अब जयाप्रदा को शामिल करने की राह लगभग तैयार है। सही वक्त पर इसकी घोषणा हो सकती है।
हाल के विस चुनाव नतीजे ने भाजपा को सचेत कर दिया है। यूपी विस चुनाव में बसपा छोड़कर आए बाबू सिंह कुशवाहा भले ही पार्टी को लाभ न पहुंचा पाएं हो, लोकसभा में ऐसे उम्मीदवार की तलाश होगी जो अपनी सीट पर मजबूत दावेदार साबित हो।
इस क्रम में पिछले दो बार से खो रही रामपुर सीट पर उम्मीदवार तय माना जा रहा है। तकनीकी कारणों से सपा में मौजूद होते हुए भी दूर खड़ी जयाप्रदा को ही भाजपा वहां से अपना दावेदार बना सकती है। बताते हैं कि पार्टी में इसका निर्णय ले लिया गया है।
जयाप्रदा की नितिन गडकरी से मुलाकात हो चुकी है और रामपुर से सांसद रह चुके मुख्तार अब्बास नकवी की भी सहमति ले ली गई है। सपा के मजबूत नेता आजम खां के विरोध के बावजूद जयाप्रदा ने रामपुर फतह किया था। उनकी जीत में राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
जाहिर है कि वह भाजपा उम्मीदवार होंगी तो अमर अपने प्रभाव का भी इस्तेमाल जरूर करेंगे। वह तकनीकी रूप से सपा की सदस्य हैं। यह और बात है कि पिछले एक डेढ़ साल में उन्होंने पार्टी व्हिप का पालन नहीं किया है। लिहाजा सही वक्त आने पर ही वह भाजपा में शामिल होंगी।
0 comments :
Post a Comment