
'मुस्लिम सांसदों को बताया गया कि सेस्त्रां में इस्लामी परंपरा के अनुसार मीट हलाल नहीं किया जा सकता क्योंकि उस खास तरीके पर गैर मुस्लिम सहकर्मियों को ऐतराज था।'
अखबार ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कॉमंस के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि रेस्त्रां में झटका मीट परोसा गया। रॉथरहम के लॉर्ड अहमद ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि मुझे गुमराह किया गया। मुझे लगता है कि हलाल गोश्त का विकल्प उपलब्ध कराया जाना चाहिए।'
0 comments :
Post a Comment