
अब एनआईए ने जिला पुलिस से उसके घर की कुर्की की कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है जिसके लिए वह शीघ्र हैदराबाद की अदालत से कुर्की का आदेश लेकर रांची पुलिस को भेजेगा.प्रवीण कुमार ने बताया कि जैसे ही एनआईए द्वारा अदालती आदेश जिला पुलिस को मिलेगा मंजर के घर की कुर्की की जायेगी.
पिछले सप्ताह मुंबई विस्फ़ोटों के बाद उनमें संलिप्तता के शक पर एनआईए की टीम मंजर से पूछताछ के लिए यहां आई थी लेकिन मंजर के परिजनों ने उसे यहां से भगा दिया और उसे एनआईए के हाथ नहीं पडने दिया.उन्होंने दावा कि मंजर निर्दोष है और उसके अपराध का प्रमाण देने पर ही उसे एनआईए के हवाले किया जायेगा. जिसके बाद एनआईए का दल बैरंग वापस चला गया था.
मंजर पर अहमदाबाद की जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी दानिश के साथ मिलकर सिमी में युवकों की भर्ती करने और आतंक फ़ैलाने का आरोप है.
मुश्किल है?
ReplyDelete