वाइट हाउस ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के भीतर नई कार्यवाही के लिए अमेरिका अपने अधिकार को सुरक्षित समझता है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार वाइट हाउस ने एक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की है कि उस आक्रमण के बाद जिसमें आतंकवादी संगठन का प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के भीतर नई कार्यवाही के लिए वाशिंगटन के अधिकार को सुरक्षित मानते हैं।
वाइट हाउस के एक प्रवक्ता जे कर्नी से एक पत्रकार सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान के अंदर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध फिर कार्यवाही के लिए तैयार हैं तो उन्होंने इसका सकारात्मक उत्तर दिया।
ये बातें ऐसी स्थिति में सामने आ रही हैं जब ओसामा बिन लादेन की मृत्यु के बाद अमेरिका में युद्ध विरोधियों ने बारम्बार घोषणा की है कि अब अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में बने रहने तथा युद्ध जारी रखने के लिए अमेरिका के पास कोई औचित्य नहीं बचा है।
इसी प्रकार अमेरिका में युद्ध विरोधियों ने मांग की है कि बिन लादेन की मृत्यु और अलक़ायदा के अधिकांश नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद के नाम जारी युद्ध समाप्त हो जायेगा परंतु आम जनमत की अपेक्षा के विपरीत अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने स्पष्ट शब्दों में घोषणा की है कि वाशिंगटन बिन लादेन के मारे जाने के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में बना रहेगा।
0 comments :
Post a Comment