
पेशे से वकील भूषण ने एक टेलीविजन चैनल पर कहा, ' दिग्विजय सिंह आरोप लगाने के लिए लोगों को चुनते हैं...अब कांग्रेस की जवाब देने की बारी है कि उनके महासचिव ने संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल किए बगैर कैसे आरोप लगा दिए। ' भूषण ने कहा कि वह सिंह को कानूनी नोटिस भेजेंगे।
आरोपों को खारिज करते हुए भूषण ने पत्रकारों को पहले बताया था कि उस मकान को उनके पिता ने खरीदा जो एक किराएदार की सम्पत्ति थी। उन्होंने कहा, ' मकान का स्टांप शुल्क करीब 666,000 रुपए था जिसका भुगतान किया गया और इस संबंध में एक आवेदन स्टांप शुल्क कलेक्टर को भेजा गया। ' भूषण ने कहा, ' आवेदन में यह भी कहा गया कि यदि इसके बाद भी शुल्क बनता है तो उसका भुगतान कर दिया जाएगा। ' उन्होंने कहा कि इस बारे में वह शीघ्र ही पूरे विवरण जारी करेंगे।
1 comments :
Post a Comment