विकीलीक्स खुलासे पर मचे हंगामे के बीच आख़िरकार संसद के बाहर एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ी। पीएम ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दौरान बोलते हुए यह साफ़ कहा कि सासंदों की ख़रीद फरोख़्त नहीं हुई और न ही उन्होंने इस काम के लिए किसी को कहा था।
ग़ौरतलब है कि विकीलीक्स ने बीते दिन यह सनसनीख़ेज़ खुलासा किया था कि 2008 में हुए विश्वास मत के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सांसदों की ख़रीद फ़रोख़्त किए थे। विकीलीक्स के खुलासे के बाद विपक्षी जहां जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पीएम से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मनमोहन के बयान के बाद विपक्ष ने एक बार फिर से आज इस बात पर जमकर हंगामा किया कि पीएम ने सदन से बाहर बयान क्यों दिया।
वहीं विकीलीक्स के खुलासे के बाद सदन के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। इससे पहले विपक्ष ने जब प्रधानमंत्री को सामने आकर सांसदों की ख़रीद फ़रोख़्त के मामले में सफ़ाई दें, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया था और लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा शुरु हो गया। वहीं एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हे सांसदों की ख़रीद फ़रोख़्त की कोई जानकारी नहीं है। जिसे लेकर भी संसद में हंगामा हुआ कि पीएम सदन के बाहर क्यों सफ़ाई दे रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment