
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज की बेंच ने 23 दिसंबर को युवक रोहित शेखर के पितृत्व दावे पर डीएनए टेस्ट के आदेश दिए थे। तिवारी ने इसके खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील की। लेकिन वहां भी आदेश को बरकरार रखते हुए 25,000 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। रोहित शेखर ने दावे में कहा है कि तिवारी के उसकी मां उज्ज्वला शर्मा से संबंध थे।
0 comments :
Post a Comment