
सूरत में एक रैली में भागवत ने कहा कि संघ ने हमेशा ही उन कार्यकर्ताओं को संगठन छोड़ने के लिए कहा है जिनके विचार कट्टर रहे हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि कट्टर विचारों वाले कुछ लोगों ने खुद ही संघ का साथ छोड़ दिया था और कुछ को हमने संगठन से अलग कर दिया।
भागवत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए संघ के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हाल में चुनावों में मिली असफलता हजम नहीं हो रही है और वह अपनी असफलताओं को छुपाने की कोशिश कर रही है। भागवत ने कहा, ‘ उसका वोटबैंक ख़त्म हो रहा है। कांग्रेस चुनावों में हार रही है और अपनी हताशा में लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। ’
0 comments :
Post a Comment